MI vs SRH Match Highlights: Trent Boult to Kieron Pollard, 5 Heroes of Mumbai | वनइंडिया हिंदी

2021-04-17 1

Trent Boult and Rahul Chahar starred for Mumbai Indians as the Rohit Sharma-led side defeated Sunrisers Hyderabad by 13 runs in IPL 2021 match. Chasing 151, SRH were bundled out for 137 in 19.5 overs. Kieron Pollard smashed 35 runs in 22 balls to help MI reach 150/5 in 20 overs. It was a difficult batting pitch.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 13 रन से जीत हासिल कर दूसरी जीत बनाई तो वहीं हैदराबाद को तीसरी हार मिली। मुंबई के लिए बोल्ट और चाहर ने 3-3 विकेट हासिल किए।

#IPL2021 #MIvsSRH #MatchHeroes